
पटियाला. फर्राटा धाविका हिमा दास (Hima Das) यहां राष्ट्रीय अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शनिवार को 100 मीटर की हीट्स के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोटिल हो गईं जिससे उन्हें तोक्यो ओलंपिक से बाहर रहना पड़ सकता है । हिमा लंबे समय से कमर के निचले हिस्से में चोट की समस्या से जूझ रही है। वह सौ मीटर फाइनल के लिये क्वालीफाई करने के बावजूद नहीं उतर सकी । वह अपनी हीट रेस में तीसरे स्थान पर रही थी ।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी, ‘‘हमें उम्मीद है कि हिमा दास आज सुबह अंतर-राज्यीय मीट में 100 मीटर हीट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के बाद जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगी।”
समझा जाता है कि वह रविवार को 200 मीटर की दौड़ और 29 जून को महिलाओं की चार गुणा सौ मीटर दौड़ में भाग नहीं लेगी । हिमा की चोट चार गुणा सौ मीटर महिला रिले टीम की क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को करारा झटका है । इस चौकड़ी में हिमा के अलाव दुती, धनलक्ष्मी और अर्चना शामिल है । यह टूर्नामेंट भारतीय एथलीटों के तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का आखिरी मौका है । (एजेंसी)