Asian Games 2023 India Hockety Team reaches semifinals

Loading

हांगझोउ: कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) और मनदीप सिंह (Mandeep Singh) की हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में पूल ए के मैच में बांग्लादेश को 12-0 से हराकर पूल में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।    

भारतीय टीम ने पूल चरण के पांच मैचों में 58 गोल किये और सिर्फ पांच गोल गंवाये।  

इससे पहले भारतीय टीम ने उजबेकिस्तान (Uzbekistan) को 16-0 से , सिंगापुर (Singapore) को 16-1 से, पाकिस्तान (Pakistan)  को 10-2 से और जापान (Japan) को 4-2 से हराया था।  

भारत के लिये कप्तान हरमनप्रीत (दूसरा, चौथा और 32वां मिनट) और मनदीप सिंह ने (18वां, 24वां और 46वां मिनट) तीन तीन गोल दागे। वहीं अभिषेक (41वां और 57वां) ने दो गोल किये जबकि अमित रोहिदास (28वां) , ललित उपाध्याय (23वां), गुरजंत सिंह (56वां) और नीलाकांता शर्मा (47वां) ने एक एक गोल किये।

बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम भारतीय गोल पर हमले नहीं कर सकी और एक बार फिर भारतीय गोलकीपर मूक दर्शक बने रहे। अब चार अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल (Semifinal) में भारत का सामना पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा। (एजेंसी)