Great victory of Indian hockey team, beat Bangladesh team 15-1

Loading

एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप (Asia Hockey 5s World Cup 2023) में भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को पहली मैच में ही शिकस्त दी। ओमान की मेजबानी में भारतीय टीम ने शानदार मैच खेल कर सब का ध्यान आकर्षित किया है। भारत ने पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला और धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की है। मनिंदर सिंह (Maninder Singh) और मोहम्मद राहिल (Mohammad Rahil) की जुगलबंदी बांग्लादेश की टीम पर भरी पड़ गई। भारत ने विरोधी टीम पर पहले से दबदबा कायम रखा। आपको बता दे, भारत ने 15-1 के स्कोर से बांग्लादेश की टीम को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। बांग्लादेश की टीम द्वारा पहला गोल अपने नाम करने के बाद, भारत ने फिर मैच का रुख ही बदल दिया और लगातार गोल दागे। 

मनिंदर, राहिल और अन्य खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन

हॉकी के इस मैच में भारत टीम के दो स्टार खिलाड़ियों ने पूरा खेल ही पलट दिया। मनिंदर और राहिल की जोड़ी ने भारत के लिए जितना आसान कर दिया। मैच के दौरान मनिंदर ने 10वें, 18वें, 28वें और 30वें मिनट गोल  चटकाए तो वहीं, राहिल ने 15वें और 24वें मिनट में गोल किये। सुखविंदर सुखविंदर (13वें, 22वें), गुरजोत सिंह (13वें, 23वें) और पवन राजभर (19वें, 26वें) ने दो-दो जबकि मंदीप मोर (8वें), और दिपसन तिर्की (9वें) ने एक-एक गोल कर अपना पूरा योगदान दिया।

भारतीय टीम इस बुधवार दो मुकाबले खेलेगी। पहला मैच ओमान और दूसरा पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। आपको जानकारी हो कि, गुरवार को भारतीय टीम मलेशिया और जापान से भिड़ेगी।