India vs Australia Head to Head In ODI

Loading

मोहाली : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (ODI Series) का पहला मैच शुक्रवार को मोहाली (Mohali, Chandigarh) में खेला जाने वाला है। इसके लिए टीम इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की भी टीम मोहाली पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का पहला मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। केएल राहुल की कप्तानी (KL Rahul) व रविन्द्र जडेजा की उपकप्तानी में टीम इंडिया के पास वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़ कर नंबर वन पर जाने का मौका है। 

विश्व कप (ODI World Cup 2023) के पहले 3 वनडे मैचों की इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व पैट कमिंस (Pat Cummins) करेंगे, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम का की कमान पहले दो मैचों के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में सौंप गई है। इस सीरीज में अन्य खिलाड़ियों को आजमाने के लिए भारतीय टीम के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), उपकप्तान हार्दिक पांड्या, विराट कोहली समेत कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिनको विश्व कप में खेलना है।

आपको बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवासीय मैच 6 दिसंबर 1980 को खेला गया था और आखिरी मैच दोनों टीमों ने 22 मार्च 2023 को खेला है। इसके बीच दोनों टीमों ने कुल 146 मैच खेले हैं, जिसमें आस्ट्रेलिया ने 82 मैच जीते हैं, जबकि भारतीय टीम केवल 54 मैचों में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 10 मैचों में कोई फैसला नहीं निकला है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

अगर दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 38 वनडे मैच जीते हैं, जबकि भारतीय टीम ने कुल 30 मैच जीते हैं। वहीं एक दूसरे के देश में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 32 मैचों में जीत पाई है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम केवल 14 मैच जीत सकी है। जबकि अगर दोनों के देशों के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए मैचों की बात करें तो इसमें भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने न्यूट्रल वेन्यू पर 12 मैच जीते हैं, जबकि भारतीय टीम को केवल 10 मैच जीतने में सफलता हासिल हुई है।

Team Australia
Team Australia

ऐसे में विश्व कप 2023 के पहले दोनों देशों के बीच यह सीरीज काफी दिलचस्प होने जा रही है। इस सीरीज को जीतने वाली टीम वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन सकती है।

Team India
Team India
ICC ODI Rankings
ICC ODI Rankings