Indian Mens Hockey Team
AP/PTI Photo

    Loading

    तोक्यो. भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) ने तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों में रविवार को यहां ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) को 3-1 से हराकर 41 वर्षों बाद पहली बार ओलंपिक के अंतिम चार में जगह बनायी। भारत सेमीफाइनल (India semifinal) में मौजूदा विश्व चैंपियन बेल्जियम (Belgium) से भिड़ेगा जिसने क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 3-1 से हराया। दूसरा सेमीफाइनल आस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच खेला जाएगा।

    भारत की तरफ से दिलप्रीत सिंह (सातवें), गुरजंत सिंह (16वें) और हार्दिक सिंह (57वें मिनट) ने गोल किये। ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से एकमात्र गोल सैमुअल इयान वार्ड (45वें) ने किया।

    भारत ने ओलंपिक में आखिरी पदक मास्को ओलंपिक 1980 में स्वर्ण पदक के रूप में जीता था लेकिन तब केवल छह टीमों ने भाग लिया था और राउंड रोबिन आधार पर शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला हुआ था। इस तरह से भारत 1972 में म्यूनिख ओलंपिक के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। (एजेंसी)