Tata Motors
File- Photo

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी (Chinese Mobile Company) वीवो (Vivo Mobile) की जगह आगामी एडिशन के लिए टाटा समूह (Tata Group) आईपीएल (IPL) का टाइटल स्पॉन्सर (Sponsor) होगा। आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल (IPL Chief Brijesh Patel) ने इस बात की जानकारों पीटीआई को दी है। 

    आईपीएल की संचालन परिषद ने मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया। भारत के सबसे बड़े व्यवसाय समूह में से एक टाटा समूह इस साल से चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो की जगह आईपीएल का प्रायोजक होगा। 

    वीवो ने 2018 से 2022 तक आईपीएल के प्रायोजन अधिकार 2200 करोड़ रूपये में खरीदे थे लेकिन गलवान घाटी में 2020 में भारत और चीन के बीच सैन्य टकराव के बाद वीवो ने एक साल का ब्रेक लिया था । उसकी जगह ड्रीम 11 प्रायोजक था।

    वीवो 2021 में फिर प्रायोजक बना हालांकि अटकलें लगाई जा रही थी कि वे उचित बोली लगाने वाले को अधिकार का हस्तांतरण करना चाहते हैं और बीसीसीआई ने इसका समर्थन किया ।