ind vs eng test series Media outlets denied access to India-England cricket series
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series in England, 2021) का अंतिम मैच कोरोना संक्रमण के कारण रद्द कर दिया गया। इस मैच के रद्द होने से सबसे बड़ा नुकसान ‘लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब’ (Lancashire County Cricket Club England) को हुआ है।

    रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच के रद्द कर दिए जाने से क्लब को करीब एक मिलियन पाउंड (101,754,844.74 करोड़) का भारी घाटा हुआ है। गौरतलब है कि ‘लंकाशायर क्रिकेट क्लब’ ने इस मैच का टिकट खरीदने वाले सभी खेलप्रेमियों को पैसे लौटाने का वादा किया है। 

    ‘ESPN cricinfo’ की रिपोर्ट के मुताबिक कफीब 22 हजार दर्शकों की क्षमता वाले मैनचेस्टर के इस स्टेडियम में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच के पहले 3 दिनों की सभी टिकटों बिक चुकी थी और चौथे दिन के करीब 20 हजार टिकटें भी बूकनकर ली गई थी।

    ‘लंकाशायर क्रिकेट क्लब’ के सीईओ डैनियल गिड्ने (Daniel Gidney CEO Lancashire Cricket Club) ने इस मामले पर कहा कि मैच रद्द होने के कारण हमें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। और, इस नुकसान का बोझ क्लब अकेले नहीं वहन कर सकता।

    उन्होंने कहा, “यह बहुत कठिन परिस्थिति है। हम इस वक्त मंंदी के दौर में हैं। हमें इसपर ECB के साथ उपाय ढूंढना होगा। बहुत ही बड़ा नुकसान है, हम यहां बड़ी रकम की बात कर रहे हैं। यह 7 डिजिट से बड़ा फिगर है। कई मिलियन पाउंड का घाटा है। यह बड़ा चुनौतीपूर्ण दौर है। हमें ECB (England and Wales Cricket Board) के साथ काम करने की जरूरत है। ताकि इससे उबरा जा सके।”

    सुबह तक नहीं था मालूम, लेकिन..

    गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच जारी टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच टीम इंडिया के फीजियो  योगेश परमार (Yogesh Parmar Physio Team India) के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद रद्द करना पड़ा। बीते गुरुवार, यानी 9 सितंबर को योगेश परमार के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का भी RT PCR टेस्ट कराया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बावजूद खिलाड़ियों ने हेल्थ और सुरक्षा के मद्देनजर मैच न खेलने का फैसला किया।

    ‘लंकाशायर क्रिकेट क्लब’ के सीईओ डैनियल गिड्ने (Daniel Gidney CEO Lancashire Cricket Club) ने मैच के रद्द किए जाने के बाद कहा, “मेरी प्राथमिकता है कि जिन लोगों ने टिकट (Manchester Test Match IND vs ENG) खरीदी है, उनको पैसे रिफंड किये जा सकें। मेरे मुताबिक शायद कोई नहीं जानता था कि मैच रद्द हो जाएगा।

    मैच रद्द करने का फैसला आज सुबह 9 बजे से पहले लिया गया। हम टिकट खरीदने वाले दर्शकों (spectators) और हॉस्पिटैलिटी बायर्स (Hospitality Buyers) को हुए घाटे और परेशानी को समझ सकते हैं। वो इस मैच का काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। उन्हें हुई परेशानी के लिए हम उनसे क्षमा चाहते हैं।”

    खत्म हो गया इनका रिजर्व फंड

    ‘लंकाशायर क्रिकेट क्लब’ के सीईओ डैनियल गिड्ने (Daniel Gidney CEO Lancashire Cricket Club) ने कहा, “हमारे अधिकतर दर्शक हालात को समझते हैं। और इसे लेकर संयम बरतेंगे। वे हताश और निराश जरूर हुए, लेकिन वे सपोर्टिव रहे हैं।”

    उन्होंने कहा, “अगले 5 दिनों के लिए (Manchester Test Match IND vs ENG 2021) हमारे साथ कई लोग जुड़े थे, जो इस दौरान काम करना चाहते थे। हमने काफी तैयारियां की थीं। हमने इस इवेंट को लेकर फंड रिजर्व रखा था। लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से पहले 6 महीने में ही रिजर्व फंड खत्म गया। अब तो हमारी हालत खस्ता हो गई है। हालांकि, हमारा क्लब हार मानने वालों में से नहीं है। हमने दो वर्ल्ड वॉर और महामारियां देखी हैं। हम इस नुकसान से भी उबर जाएंगे।”