
नई दिल्ली: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में आज यानी 10 वें दिन भारत के लिए दिन का पहला पदक आ गया है। आज अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने कैनो डबल 1000 मीटर में कांस्य पदक जीता हैं। देखा जाए तो एशियाई खेलों के इतिहास में भारत के लिए यह कुल मिलाकर दूसरा कैनोइंग पदक है। वहीं अब इस पदक के बाद भारत के पास 13 गोल्ड, 24सिल्वर, 24 ब्रॉन्ज सहित कुल 61 मेडल आ गए हैं।
Hangzhou Asian Games | Arjun Singh and Sunil Singh Salam win Bronze in the Men’s Canoe Double 1000m event with a timing of 3.53.329.
(Pic: SAI) pic.twitter.com/9uaFOIwu8b
— ANI (@ANI) October 3, 2023
भारतीय जोड़ी ने 3 : 53 . 329 सेकंड का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया । एशियाई खेलों के इतिहास में केनोए में भारत का यह दूसरा ही पदक है । भारत के सिजि सदानंदन और जॉनी रोमेल ने इससे पहले 1994 में हिरोशिमा खेलों में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था । उजबेकिस्तान के शोखमुरोद खोलमुरादोव और नूरिस्लोम तुखतासिन ने स्वर्ण पदक जीता जबकि कजाखस्तान के तिमोफे येमेलयानोव और सर्जेइ येमेलियानोव को रजत पदक मिला ।
इधर दूसरी तरफ आज टीम इंडिया ने एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में नेपाल के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर्स में ताबड़तोड़ 202 रन बनाए।
वहीं आज भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 100, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 25 की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद अंत में आकर शिवम दुबे ने 25 और सिक्सर किंग रिंकू सिंह (37) ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। जवाब में नेपाल ने भी तेज शुरुआत की है और खबर लिखे जाने तक 3 ओवर में 23 रन बना लिए थे।