Asian Games 2023 Boxing Preeti Pawar loses against china

Loading

हांगझोउ: भारतीय मुक्केबाज (Boxing) प्रीति पंवार (Preeti Pawar) को एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में 54 किलो सेमीफाइनल( Semifinal) मुकाबले में मौजूदा फ्लायवेट चैम्पियन चीन (China) की चांग युआन से हारने के बाद कांस्य पदक (Bronze Medal) से संतोष करना पड़ा।   

Courtesy: Sports India

ओलंपिक कोटा (Olympic Kota) हासिल कर चुकी प्रीति को चांग ने 5 . 0 से हराया। पहले तीन मिनट में प्रीति ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए घूंसे बरसाये लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकी। चीनी खिलाड़ी ने जबर्दस्त आक्रामकता दिखाते हुए उसे कोई मौका नहीं दिया।   

पहले दौर में पांच में से चार जज ने चीनी खिलाड़ी के पक्ष में फैसला दिया। दूसरे दौर में प्रीति ने उसका डिफेंस तोड़ने की कोशिश की। प्रीति को सिर के पीछे से मारने पर युआन को चेतावनी भी मिली। उसने आखिरी तीन मिनट में रक्षात्मक खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। (एजेंसी)