
हांगझोउ: मां और बेटी दोनों का एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में पदक जीतना दुर्लभ है लेकिन भारत की राष्ट्रीय रिकॉर्ड (National Record) धारी 1500 मीटर की धाविका हरमिलन बैंस (Harmilan Bains) ने यह कर दिखाया है और अब वह इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है।
Silver Ceremony for our Queen Harmilan Bains 👑@HarmilanBains#AsianGames2022 #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/cvG76Za0gD
— The Khel India (@TheKhelIndia) October 1, 2023
25 वर्ष की हरमिलन ने महिलाओं की 1500 मीटर रेस (Women’s 1500m race) में रजत पदक (Bronze Medal) जीता । उनकी मां माधुरी (Madhuri) ने 2002 में दक्षिण कोरिया (South Korea) के बुसान (Busan) में हुए खेलों में 800 मीटर में रजत जीता (Silver Medal) था ।
अब हरमिलन की नजरें 800 मीटर पर है । यह पूछने पर कि वह 1500 मीटर का रजत जीतने के बाद अपनी मां से क्या कहेंगी, हरमिलन ने कहा, “मैं कहूंगी कि मां अभी 800 मीटर बाकी है।”
उसने कहा, “मैं 800 मीटर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगी। मुझे 1500 मीटर में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने का यकीन था लेकिन रजत से संतोष करना पड़ा।”
हरमिलन के पिता अमनदीप बैंस (Amandeep Bains) भी दक्षिण एशियाई खेलों में 1500 मीटर में पदक जीत चुके हैं।
हरमिलन ने 2016 में वियतनाम (Vietnam) में एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में (Asian Junior Championship) 1500 मीटर में कांस्य पदक जीता था। उसे 2017 में घुटने में चोट लगी जिससे उबरने में एक साल लगा। इसके बाद 2019 में उसने पटियाला में फेडरेशन कप (Federation Cup) में 1500 मीटर में कांस्य जीता।
दो साल पहले राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उसने 1500 मीटर में नया रिकॉर्ड बनाया। घुटने क आपरेशन के कारण वह 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले सकी थी। (एजेंसी)