Asian Games 2023 India earns first gold medal in shooting

Loading

नई दिल्लीः एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में भारत के दिग्गजों ने देश के नाम टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन गोल्ड मेडल (Gold Medal) लाया हैं । एशियाई खेलों में अक्सर ही भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उस ही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भारत ने इस सत्र में भी उम्दा शुरुआत की है। भारत के स्टार खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रंकेश पाटिल और दिव्यांश सिंह की तिकड़ी ने निशानेबाजी (Shooting) में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। 

गौरतलब हो कि, इस संस्करण में भारत को अब तक कुल 7 मेडल मिले हैं। टूर्नामेंट के आरंभ में ही देश को पहले दिन 5 मेडल मिले वहीं दूसरे दिन देश के नाम पहला गोल्ड और दूसरा ब्रॉन्ज मेडल हुआ है। 

तिगड़ी ने दिखाया कमाल 

मेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भारत के तीन निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था जिसमें ऐश्वर्य प्रताप (Aishwarya Pratap), रुद्रंकेश (Rudransh Patil) और दिव्यांश (Divyansh Singh) शामिल थे। खेल में तीनों ने पहले से ही बेहतरीन शुरुआत की। इस मुकाबले में भारत ने चीन को 1893.7 पॉइंट्स से शिकस्त दी वहीं चीन का स्कोर 1893.3 पॉइंट्स रहा। फिलहाल भारत 1893.7 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। स्कोर बोर्ड पर भारत के बाद कोरिया ने दूसरे स्थान पर 18901 पॉइंट्स के साथ पकड़ जमाई है। तो वहीं 1888.2 पॉइंट्स के साथ चीन को तीसरे स्थान पर जगह मिली है। 

निशानेबाजी में भारत के दिग्गजों ने तोडा रिकॉर्ड  

भारत के तीनों स्टार खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही खेल में अपना सर्वोच्च योगदान दिया। तीसरे और चौथे सीरीज में तीनों ने खेल में लीड बनाए रखी है। चौथे सीरीज में दिव्यांश 104.7, रुद्रंकेश 105.5 और तोमर 105.7 के पॉइंट्स से लीड बरकरार रखी है। वहीं पांचवीं और छठी सीरीज में भी तीनों ने अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखा और इस ही के साथ उन्होंने निशानेबाजी में विश्व रिकॉर्ड (Record Break) भी तोड़ दिया है।