
हांगझोउ: आज यानी बुधवार 27 सितंबर को एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में नेपाल (Nepal) ने क्रिकेट स्पर्धा में टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनी और उसने मंगोलिया के खिलाफ मैच में तीन बेहतरीन विश्व रिकॉर्ड बनाए।
वहीं आज नेपाल स्टार बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसके बारे में शायद ही कोई दुनिया का दूसरा बल्लेबाज सोच सकता था। जी हां, इस ख़ास बल्लेबाज ने मंगोलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनशेनल मुकाबले में सिर्फ 9 गेंदों में शानदार हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने आज सिर्फ छक्के मारने का ही काम किया। अगर बॉल बाय बॉल बताएं तो 6, 6, 6, 6, 6, 6, 2, 6, 6 जड़ते हुए युवराज सिंह के 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
Nepal team created history:
– First Team to score 300 runs in T20I.
– Highest ever total in T20I (312).
– Fastest T20I Hundred – Kushal Malla (34)
– Fastest T20I Fifty – Dipendra Singh (9)
– 6 Sixes in a row.
– Most Sixes in an innings (26).
– Best SR in an innings (520 by Dip). pic.twitter.com/VHJVQFe4um— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 27, 2023
जी हां,आज नेपाल के इस पांचवें नंबर के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ नौ गेंद में अर्धशतक बनाकर युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। युवराज ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टी20 मैच में 58 रन की पारी खेलने के दौरान 12 गेंद में अर्धशतक बनाया था। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च टीम स्कोर का पिछला रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था जिसने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ तीन विकेट पर 278 रन बनाए थे। यही नहीं, इसी मैच में उनके साथी कुशल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा किया है, जबकि टीम ने 20 ओवरों में पहाड़ जैसे 314 ठोक डाले। ये तीनों ही वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
नेपाल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास:
- बनी T20 में 300 रन बनाने वाली पहली टीम।
- T20 में ठोका अब तक का सबसे बड़ा 312 रन का स्कोर।
- सबसे तेज़ T20 शतक कुशल मल्ला 34 गेंद पर मारी सेंचुरी।
- सबसे तेज़ T20I अर्धशतक, दीपेंद्र सिंह ने 9 गेंद में ठोंका अर्धशतक।
- भारत के युवराज सिंह के बाद लगातार 6 छक्के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मारे ।
- नेपाल टीम ने एक पारी में मारे सर्वाधिक 26 छक्के।
इसके साथ ही उनके साथ उन्नीस साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशाल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंद में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक पूरा किया। उन्होंने डेविड मिलर और रोहित शर्मा के संयुक्त रूप से पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 35 गेंद में शतक बनाया था।वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुशाल ने 12 छक्कों और आठ चौकों से नाबाद 137 रन की पारी खेली जिससे नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 314 रन बनाए जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाच्च स्कोर है।