
हांगझोउ: भारत के सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) और दिव्या टीएस (Divya TS) एशियाई खेलों (Asian Games 2023) की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल (Final) में पहुंच गए जिससे भारत का पदक पक्का हो गया।
🔫SARABJOT/DIVYA REACHED GMM OF 10M AIR PISTOL MIXED TEAM
10m Air Pistol Mixed Team of Sarabjot Singh & Divya Thadigol Subbaraju scored 577 to top the qualifications & will play for Gold medal match vs host 🇨🇳 pic.twitter.com/bGU3PDrIMc
— SPORTS ARENA🇮🇳 (@SportsArena1234) September 30, 2023
सरबजोत ने 291 स्कोर किया जबकि दिव्या का स्कोर 286 रहा। दोनों का कुल स्कोर 577 रहा और वे क्वालीफिकेशन में चीन (China) से एक अंक आगे रहे।
दो टीमें स्वर्ण (Gold Medal) के लिये मुकाबला करेंगे। इसके साथ ही निशानेबाजी में भारत का 19वां पदक पक्का हो गया। (एजेंसी)