
हांगझोउ: दीपिका पल्लीकल (Dipika Palikal) और हरिंदर पाल सिंह संधू (Harindar Pal Singh Sandhu) की भारतीय जोड़ी एशियाई खेलों के स्क्वाश मिश्रित युगल (Squash Mixed Doubles) मुकाबले में मंगलवार को यहां प्रभावशाली जीत के साथ क्वार्टर फाइनल (Quarter Finals) में पहुंचने में सफल रही।
SQUASH
Dipika Pallikal and Harinder Pal Sandhu qualify for quarter finals with Abhay Singh and Anahat Singh in the Mixed Doubles! 🇮🇳🇮🇳#SamBahadur #RinkuSingh #YashasviJaiswal #TheRoad #TigerNageswaraRao #LeoTrailerFromOct5 #MADTrailer #OMG2 #VijaySethupathi #MerryChristmas… pic.twitter.com/sYPIp6vfT4
— Crickstufffs (@farzibhai45) October 3, 2023
Courtesy: Crickstufffs
पूल ए के इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने जापान (Japan) की रिसा सुगिमोटो और तोमोताका इंडो को 2-0 (11-5, 11-5) से हराया।
अनाहत सिंह (Anahat singh) और अभय सिंह (Abhay Singh) की एक अन्य भारतीय जोड़ी ने हांगकांग (Hong-Kong) की तसजा विंग तोंग और मिंग होंग जांग की जोड़ी को पूल डी के मैच में 2-0 (11-10, 11-8) से हराया।
दीपिका और हरिंदर के सामने आज शाम में अंतिम आठ मुकाबले में फिलीपींस (Philipines) के जेमिका अरीबाडो और एंड्रयू गारिका की जोड़ी होगी जबकि अनाहत और अभय की जोड़ी कोरिया के यांग योनसू और ली डोंगजुन का सामना करेगी।
सौरव घोषाल और तन्वी खन्ना की आज शाम एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल (Single’s Quarter Finals) में उतरेंगे। (एजेंसी)