
हांगझोउ: सुतीर्था मुखर्जी (Sutirtha Mukherjee) और अहिका मुखर्जी (Ayhika Mukherjee) को एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में सोमवार को टेबल टेनिस महिला युगल सेमीफाइनल (Women’s Singles Semifinals) में कोरिया से कड़े मुकाबले में 3-4 से हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
🚨 DREAM RUN ENDS 🚨
SO MUCH HEARTBREAKING 💔
Suthirtha & Ayhika Mukherjee lost to North Korean Pair 🇰🇵 in Women’s Doubles 3-4
56th Brone Medal to Indian Pair 🥉
Suthirtha & Ayhika !!! Every Indian is proud of you 👏#AsianGames2022 #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/gyEk8p3IEi
— The Khel India (@TheKhelIndia) October 2, 2023
सुतीर्था और अहिका ने 2-3 से पिछड़ने के बाद वापसी की लेकिन कोरिया (Korea) की सुगियोंग पाक और सुयोग चा ने निर्णायक गेम में बाजी मार ली।
उन्होंने एक घंटे तक चला मुकाबला 7-11, 11-8, 7-11, 11-8, 11-9, 5-11, 11-2 से जीता।
इससे पहले भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल (Quarter Finals) में विश्व चैम्पियन चीन (China) की चेन मेंग और यिडि वांग को हराया था।
इसके साथ ही टेबल टेनिस (Table Tennis) में अब भारत की चुनौती समाप्त हो गई । इस बार भारत ने टेबल टेनिस में यही एक पदक जीता है। (एजेंसी)