Asian Games 2023 Sutirtha Mukherjee, Ayhika Mukherjee wins Bronze in Table Tennis Singles

Loading

हांगझोउ: सुतीर्था मुखर्जी (Sutirtha Mukherjee) और अहिका मुखर्जी (Ayhika Mukherjee) को एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में सोमवार को टेबल टेनिस महिला युगल सेमीफाइनल (Women’s Singles Semifinals) में कोरिया से कड़े मुकाबले में 3-4 से हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।   

सुतीर्था और अहिका ने 2-3 से पिछड़ने के बाद वापसी की लेकिन कोरिया (Korea) की सुगियोंग पाक और सुयोग चा ने निर्णायक गेम में बाजी मार ली। 

उन्होंने एक घंटे तक चला मुकाबला 7-11, 11-8, 7-11, 11-8, 11-9, 5-11, 11-2 से जीता।   

इससे पहले भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल (Quarter Finals) में विश्व चैम्पियन चीन (China) की चेन मेंग और यिडि वांग को हराया था।   

इसके साथ ही टेबल टेनिस (Table Tennis) में अब भारत की चुनौती समाप्त हो गई । इस बार भारत ने टेबल टेनिस में यही एक पदक जीता है। (एजेंसी)