FTX Crypto Cup R. Praggnanandhaa beats Anish Giri, notches up second straight win

    Loading

    मियामी: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (R. Praggnanandhaa) ने एफटीएक्स क्रिप्टो कप (X Crypto Cup) में शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए दूसरे दौर में नीदरलैंड के अनीश गिरी (Anish Giri) को 2.5 . 1.5 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

    इससे पहले प्रज्ञानानंदा (R. Praggnanandhaa) ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जूनियर अलीरजा फिरोजा को हराया था। सत्रह बरस के भारतीय खिलाड़ी ने चौथे और आखिरी गेम में अहम जीत दर्ज की और गिरी की यह लगातार दूसरी हार थी।

    हाल ही में महाबलीपुरम में हुए शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीतने वाली भारत बी टीम के अहम सदस्य प्रज्ञानानंदा ने चौथे गेम में 81 चालों में जीत दर्ज की जबकि पहले तीन गेम ड्रॉ रहे थे।

    प्रज्ञानानंदा और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन अब छह अंक लेकर शीर्ष पर हैं। कार्लसन ने हैंस नीमैन को 3 . 1 से मात दी। अब प्रज्ञानानंदा का सामना कार्लसन से होगा । (एजेंसी)