प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में मेडल जीतने के लिए अंशु मलिक और सरिता मोर को दी बधाई

    Loading

    नई दिल्ली: भारत की बेटियों ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में झंडा गाड़ दिया है। अंशु मालिक ने रजत और सरिता मोर ने कांस्य मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत की बेटियों द्वारा हासिल किये इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों को बधाई दी है। 

    प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2021 में अंशु मलिक को रजत जीतने के लिए और सरिता मोरी कांस्य पदक जीतने के लिए बहुत बधाई। इन उत्कृष्ट एथलीटों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

    अंशु मलिक ने रचा इतिहास 

    गुरुवार को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में महिला पहलवान अंशु मलिक (Anshu Malik) ने सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतकर इतिहास रच (Anshu Malik Created History) दिया था। अंशु ऐसा कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला (First Indian Woman) बनी है। अंशु को नॉर्वे के ओस्लो में गोल्ड मेडल जितने से चूक गई। उन्हें ओलंपिक पदक विजेता हेलेन मारौलिस से फाइनल में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। अमेरिकी पहलवान ने महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में अंशु मलिक को हराया है।