आज है युवा निशानेबाज अनीश भानवाला का जन्मदिन, जानें किन उपलब्धियों को कर चुके हैं अपने नाम

    Loading

    नई दिल्ली: युवा भारतीय निशानेबाज अनीश भानवाला (Anish Bhanwala Birthday) का आज यानी 26 सितंबर को जन्मदिन है। इस साल वह अपना 19वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह करनाल हरियाणा के रहने वाले हैं। बेहद कम उम्र में अनीश ने भारत के लिए कई उपलब्धियां हासिल की है। वह ISSF (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन) टूर्नामेंट चैंपियन भी रह चुके हैं। अनीश 2017 में भारतीय शूटिंग टीम में शामिल हुए थे। तो चलिए आज उनके जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं उनकी बारे में कुछ बातें…

    अनीश भानवाला की उपलब्धियां 

    भनवाला को बहुत कम उम्र में ही शूटिंग में रुचि आ गई थी। 

    अनीश ने अपने स्कूल के समय में पहली बार आधुनिक पेंटाथलॉन कार्यक्रमों में भाग भी लिया था। 

    भानवाला ने अब तक राष्ट्रमंडल खेलों, राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप, आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप और आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप जैसे निशानेबाजी टूर्नामेंट में कई पदक अपने नाम कर चुके हैं। 

    कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2017 में अनीश ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत पदक जीते थे। 

    ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2017: अनीश ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में भानवाला ने स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम रोशन किया था। 

    इसके अलावा 25 मीटर पिस्टल टीम में गोल्ड मेडल, 25 मीटर पिस्टल में रजत पदक, 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल टीम में रजत पदक और 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

    राष्ट्रमंडल खेल 2018 में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में अनीश ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। 

    जर्मनी के सुहल में ISSF जूनियर विश्व कप 2018 में भानवाला ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल मिक्स इवेंट में स्वर्ण पदक जीते थे। वहीं 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल टीम में गोल्ड और 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में कांस्य पदक हासिल किए थे।

    सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में ISSF जूनियर विश्व कप 2018 में अनीश ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीमों में रजत, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। 

    जर्मनी के सुहल में ISSF जूनियर विश्व कप 2019 में भानवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में स्वर्ण पदक, 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल टीम में रजत, और 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में कांस्य जीत चुके हैं।