23 जुलाई 2021 को शुरू होगा टोक्यो ओलंपिक

टोक्यो: टोक्यो में होने वालेओलंपिक की नए तरीकों का ऐलान होगया हैं. सोमवार को ओलंपिक संघ ने तरीकों का ऐलान करते हुए कहा कि, " 23 जुलाई 2021 से शुरू होगा और आठ अगस्त 2021 तक चलेगा. इसी के

Loading

टोक्यो: टोक्यो में होने वाले ओलंपिक की नए तरीकों का ऐलान होगया हैं. सोमवार को ओलंपिक संघ ने तरीकों का ऐलान करते हुए कहा कि, " 23 जुलाई 2021 से शुरू होगा और आठ अगस्त 2021 तक चलेगा. इसी के साथ पैरालंपिक का भी आयोजन किया जाएगा, जो 24 अगस्त 2021 से पांच सितंबर 2021 के बीच होंगे."   

बतादें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओलंपिक संघ ने 24 जुलाई 2020 को जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक को रद्द कर दिया था.

टोक्यो 2020 नाम से ही आयोजन 
ओलंपिक संघ ने तरीकों के ऐलान के साथ कहा कि 2020 में होने वाले इस ओलंपिक को मौजूदा नाम यानि टोक्यो 2020 के नाम ही आयोजन किया जाएगा। 2021 नहीं लिखा हुआ होगा। 
 
बड़े देशो ने जताई थी असमर्थता 
कोरोना के वजह से पूरी दुनिया प्रभावित हैं. जिसको देखते हुए दुनिया के बड़े देशों को पत्र लिख कर टोक्यो में होने वाले ओलंपिक पर शामिल होने से इंकार कर दिया था. पत्र लिखने वाले में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा, चीन सहित कई देश शामिल थे. इन देशों के अनुरोध और कोरोना से बढ़ते मामलों के कारण अंतराष्ट्रीय ओलंपिक संघ पर इसको रद्द करने का बड़ा दवाब था. 
 
महामारी के वजह से पहली बार हुआ रद्द 
ओलंपिक के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी महामारी के वजह से ओलंपिक आयोजन को रद्द किया गया हैं. इसके पहले भी खेल का महाकुंभ रद्द हो चुका हैं. लेकिन सब के करना अलग थे.