Women T-20 Wolrd Cup : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चटाई धूल, जीता विश्व कप

मेलबर्न. महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराया हैं। अपनी जबरदस्त जित के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार वल्र्ड कप पर अपना नाम लिखा हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर

Loading

मेलबर्न. महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराया हैं। अपनी जबरदस्त जित के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार वल्र्ड कप पर अपना नाम लिखा हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन बयाए.

भारत को वर्ल्ड कप जितने के लिए 185 रन की चुनौती थीं. हालांकि भारतीय टीम केवल 99 रन पर ही गारद हो गई। इस जित के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार वर्ल्ड कप जीता हैं। भारतीय टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली.

भारतीय टीम से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। इसके अलावा वेदा कृष्णमूर्ति ने 19, रुचा घोष ने 18, स्मृति मंधाना ने 11 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम से के मेगन स्कटर ने चार, जेस जोनसन ने तीन और सोफी मोलीन्यूक्स, डेलीसा किमीन्स और निकोल कॅरीने एक-एक विकेट ली।

ऑस्ट्रेलिया टीम से बेथ मूनीनेसबसे ज्यादा 78 और एलिसा हीलीने 39 गेंदों में 75 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 2010, 2012, 2014 और 2018 में भी टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।