क्रिस्टल पैलेस से हारा बोर्नेमाउथ, रेलीगेशन का खतरा बरकरार

Loading

बोर्नेमाउथ. बोर्नेमाउथ को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ शनिवार को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम पर रेलीगेशन का खतरा बरकरार है। बोर्नेमाउथ का कोरोना वायरस के कारण तीन महीने तक लीग के निलंबन के बाद यह पहला मुकाबला था और उसे उम्मीद थी कि वह इसे जीतकर निचली लीग में खिसकने के खतरे को टाल देगी।

क्रिस्टल पैलेस की ओर से लुका मिलिवोजेविक ने फ्री किक पर 12वें मिनट में गोल दागा जबकि जोर्डन आयेउ ने 23वें मिनट में टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई जो निर्णायक साबित हुई। इस जीत से क्रिस्टल पैलेस की टीम नौवें स्थान पर पहुंच गई है लेकिन उसके और पांचवें स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर यूनाईटेड के बीच सिर्फ चार अंक का अंतर है। शीर्ष पांच टीमें चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करेंगी। दूसरी तरफ बोर्नेमाउथ की टीम 27 अंक के साथ नीचे से तीसरे स्थान पर है।(एजेंसी)