
नई दिल्लीः अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट ( US Open 2023 Tournament) के महिला सिंगल्स ( Women’s Singles) में 19 साल की कोको गॉफ (Coco Gauff) ने प्रतिद्वंदी अरीना सबालेंका (Aryna sabalenka) को मात दी। गॉफ ने बेलारूस की अरीना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराया है । इस जीत के साथ गॉफ ने टीनेजर खिलाड़ी का ख़िताब भी अपने नाम किया है। बता दें, इस मुकाबले के साथ कोको गॉफ अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने में कामियाब रही है। यह मैच न्यूयॉर्क के आर्थर एशे स्टेडियम में खेला गया। गॉफ ने लगातार 12वें फ़तेह हासिल की है।
What a summer for Coco Gauff. 🤩 pic.twitter.com/btLa3HdFrP
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2023
गौतलब है कि, इस टूर्नामेंट में गॉफ ने दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका को काटे की टक्कर दी है। इस मुकाबले में गॉफ ने सबालेंका को ऐसा पस्त किया की मेडिकल टाइम आउट लेने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आपको जानकारी हो, इस मुकाबले में कोको गॉफ ने कड़ी मेहनत कर 23 बार जीत हासिल हुए विरोधी अरीना सबालेंका को शिकस्त दी।
कोको गॉफ का शुरुआत में रहा ठीक प्रदर्शन
बेलारूस में चल रहे मुकाबले के दौरान सबालेंका का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने गॉफ को पहले सेट में 2-6 की टक्कर दी, तो दुसरे सेट में गॉफ ने पूरा खेल ही पलट दिया और 6-3 से बाजी मारी। तीसरे सेट में गॉफ का 4-0 स्कोर रहा। गॉफ की अगुवाई देख सबालेंका ने मेडिकल टाइम आउट लिया। मैच दोबारा शुरू होने पर 6-2 के फाइनल स्कोर के साथ कोको गॉफ ने फ़तेह हासिल की।
कोको गॉफ ने रिकॉर्ड किया अपने नाम
कोको गॉफ ने यूएस ओपन के महिला सिंगल्स में बाजी मारकर, टीनेजर खिलाड़ी का ख़िताब अपने नाम किया है। जानकरी हो, यह रिकॉर्ड 1999 में सेरेना विलियम्स ने अपने नाम किया था। तब से अब तक, कोई अन्य खिलाड़ी इस ख़िताब का हक्कदार नही बन पाया है। 23 साल बाद कोको गॉफ यह ख़िताब जीत कर एक नया इतिहास रच दिया है।
सबालेंका को दी मात
गौरतलब हो कि, सबालेंका का रिकॉर्ड 23-2 रहा है। अरीना ने इस साल ग्रैंड स्लैम मिलाकर 23 मैच जीते है, उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी जीत का डंका बजाया हैं। अरीना सबालेंका जैसे दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को मात देकर कोको गॉफ ने उम्दा प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है।