
हांगझोउ: अनुभवी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और रूतुजा भोसले (Rutuja Bhosle) ने पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपै (Chinese Taipei) के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को 2-6, 6-3, 10-4 से हराकर एशियाई खेलों की मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीत लिया।
BREAKING NEWS
𝐆𝐎𝐋𝐃𝐄𝐍 𝐃𝐔𝐄𝐓🥇Rohan Bopanna & Rutuja Bhosale serve up a smashing performance, clinching pole position at the #HangzhouAsianGames in Mixed doubles #Tennis 🎾🏆
Congratulations to Rohan Bopanna and Rutuja Bhosale#AsianGames2023 #TeamIndia #AsianGames2022 pic.twitter.com/fCxroS2A3L— 💪🎭..Rai ji..💪🎭 (@Vinod_r108) September 30, 2023
अब भारतीय टेनिस दल कम से कम एक स्वर्ण पदक लेकर लौटेगा। इस बार एशियाई खेलों में टेनिस में भारत की झोली में दो ही पदक गिरे जिनमें पुरूष युगल का रजत (Silver Medal) शामिल है।
पहले सेट में भोसले को अपनी सर्विस और रिटर्न में काफी दिक्कत हुई और चीनी ताइपै के खिलाड़ियों ने उसे ही निशाना बनाया । उसने हालांकि दूसरे सेट में अपने खेल में जबर्दस्त सुधार करके कुछ शानदार रिटर्न लगाये।
🥇 𝗳𝗼𝗿 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮! 🙌
Rohan Bopanna and Rutuja Bhosale 🔝 mixed doubles tennis!#AsianGames | #IndiaAtAsianGames | #RoadToParis2024 pic.twitter.com/JR8wVrwl89
— Olympic Khel (@OlympicKhel) September 30, 2023
बोपन्ना ने कहा, “हमें एक दूसरे की कमजोरियों और ताकत को समझना था। हम आज पहला सेट हार गए तो मैने कहा कि साइड बदल लेते हैं। हमें कुछ तो बदलाव करना ही था।”
उन्होंने कहा, “वे बहुत अच्छा खेल रहे थे । मुझे ऐसा लग रहा था मानो मेरा पहला या दूसरा एशियाई खेल है । इतने साल खेलने के बाद मैं खुद को जल्दी ढाल लेता हूं । इस तरह के मैचों में यह बहुत जरूरी भी है।”
उन्होंने कहा कि अब वह भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का हॉकी मैच देखेंगे। उन्होंने कहा, ” मैं कुछ मैच देखना चाहता हूं । अभी तक मौका नहीं मिला लेकिन अब देखूंगा। ”
भारत ने टेनिस में 2002 में बुसान (Busan) में चार, 2006 में दोहा में चार, 2010 में ग्वांग्झू में पांच, 2014 में इंचियोन में पांच और 2018 में जकार्ता में तीन पदक जीते थे।
साकेत माइनेनी (Saketh Myneni) और रामकुमार रामनाथन (Ramakumar Ramanathan) ने पुरूष युगल में रजत जीता है। एकल वर्ग में अंकिता रैना (Ankita Raina) और सुमित नागल पहले ही हारकर बाहर हो गए । वहीं पुरूष युगल में बोपन्ना और युकी भांबरी भी शुरूआती दौर में उलटफेर का शिकार हो गए। (एजेंसी)