Asian Games 2023 Rohan Bopanna & Yumi Bhambri knocked out, ankita raina & rutuja Bhosle made it to quarter finals

Loading

हांगझोउ: एक बड़े उलटफेर में स्वर्ण पदक के दावेदार शीर्ष वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और युकी भांबरी (Yuki Bhambri) सोमवार को टेनिस पुरूष युगल (Tennis Men’s Doubles) में निचली रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गए। भांबरी खेल के आखिरी हिस्से में लय हासिल करने के लिये जूझते नजर आये । उजबेकिस्तान के सर्जेइ फोमिन और खुमोयुन सुल्तानोव ने यह मुकाबला 2 . 6, 6 . 3, 10 . 6 से जीता । 

यह हार भारतीय जोड़ी को बहुत खलेगी क्योंकि बोपन्ना युगल में शीर्ष दस खिलाड़ियों में है और भांबरी भी शीर्ष सौ में हैं जबकि उजबेक टीम शीर्ष 300 में भी नहीं है। दूसरे सेट में 3 . 4 स्कोर पर भांबरी ने डबलफाल्ट किया जिससे एक ब्रेक प्वाइंट गंवा दिया । बैकहैंड पर उनके कमजोर शॉट से उजबेक टीम ने बढत बना ली ।

सुपर टाइब्रेकर में उजबेक टीम ने 3 . 0 की बढत बना ली और जल्दी ही इसे 5 . 1 कर लिया । बोपन्ना की सर्विस पर शानदार सर्विस रिटर्न के दम पर यह बढत 6 . 1 की हो गई । फोमिन ने बैकहैंड पर विनर लगाकर चार मैच प्वाइंट बनाये । भारतीय जोड़ी ने पहला बचा लिया लेकिन सुल्तानोव ने विनर लगाकर मुकाबला जीता । 

भारतीय कोच जीशान अली (Zeeshan Ali) ने कहा कि बोपन्ना को मैच में भांबरी से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। उन्होंने कहा ,‘‘ इस स्तर पर ऐसे मैच में इतनी गलतियां नहीं कर सकते । आपको मौकों को भुनाना आना चाहिये । रोहन ने अच्छा खेला लेकिन उसे अपने साथी से सहयोग नहीं मिला जो इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था ।”

बोपन्ना और भांबरी अब मिश्रित युगल में खेलेंगे । भांबरी और अंकिता रैना (Ankita Raina) को शीर्ष वरीयता मिली है जबकि बोपन्ना और भोसले को दूसरी वरीयता मिली है। इससे पहले भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना ने शानदार शुरूआत करते हुए महिला एकल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि रूतुजा भोसले (Rutuja Bhosle) को निचली रैंकिंग वाली अरूजान सगनडिकोवा के खिलाफ जीतने में काफी पसीना बहाना पड़ा । 

रैना ने दूसरे दौर के मैच में एक भी गेम नहीं गंवाया और 51 मिनट में उजबेकिस्तान की 17 वर्ष की सबरीना ओलिमजोनोवा को 6 . 0, 6 . 0 से हराया। एकल में 198वीं रैंकिंग वाली 2018 की कांस्य पदक विजेता रैना का सामना अब हांगकांग की आदित्या पी करूणारत्ने से होगा। वहीं भोसले की प्रतिद्वंद्वी विश्व रैंकिंग में 746वें स्थान की खिलाड़ी थी लेकिन उसे जीत के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी । कजाखस्तान की इस खिलाड़ी को उसने 7 . 6, 6 . 2 से हराया । 

पहला सेट करीब सवा घंटे तक चला और 336वीं रैंकिंग वाली भोसले को जीत के लिये जूझना पड़ा। अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त फिलीपींस की एलेक्स एला से होगा । पुरूष एकल में रामकुमार रामनाथन को बिना खेले ही दूसरे दौर में प्रवेश मिल गया । उनके प्रतिद्वंद्वी ताजिकिस्तान के सुनातुलो इसरोइलोव मुकाबले के लिये पहुंचे ही नहीं । पुरूष युगल में रामकुमार और साकेत माइनेनी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जिन्होंने इंडोनेशिया के इगनाशियस एंथोनी सुसांतो और डेविड एगुंग सुसांतो को 6 . 3, 6 . 2 से हराया ।