
हांगझोउ: रामकुमार रामनाथन (Rajkumar Ramanathan) और साकेत माइनेनी (Saketh Myneni) ने एशियाई खेलों में टेनिस पुरूष युगल स्पर्धा (Tennis Men’s Doubles Competition) में रजत पदक (Silver Medal) जीता। भारतीय जोड़ी को फाइनल में चीनी ताइपै के सू यु सियू और जैसन जुंग ने फाइनल में सीधे सेटों में हराया।
Silver solace! 👏
The Indian pair of Ramkumar Ramanathan and Saketh Myneni take 🥈 following a 4-6, 4-6 loss to Jason Jung and Hsu Yu-hsiou of Chinese Taipei in the men’s doubles final. #AsianGames | #RoadToParis2024 | #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/p888DMr1e6
— Olympic Khel (@OlympicKhel) September 29, 2023
गैर वरीय चीनी ताइपै (Chinese Taipei) टीम के दोनों सदस्य सू (182) और जुंग (231) की एकल रैंकिंग बेहतर थी जो उनके खेल में भी नजर आया। उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को 6-4,6-4 से हराया।
रामकुमार का एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में यह पहला और माइनेनी का तीसरा पदक है। वह 2014 इंचियोन खेलों में सतनाम सिंह के साथ पुरूष युगल रजत और सानिया मिर्जा के साथ मिश्रित युगल स्वर्ण जीत (Gold Medal) चुके हैं।
टेनिस में इस बार भारत का यह पहला पदक है। जकार्ता में 2018 में भारत ने तीन पदक जीते थे। रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और रूतुजा भोसले (Rutuja Bhosle) भी मिश्रित युगल सेमीफाइनल (Mixed Doubles Semifinal) में पहुंच गए हैं जिससे उनका पदक पक्का हो गया है। (एजेंसी)