बियांका एंड्रीस्कू पहली बार ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे

    Loading

    बैड होमबर्ग (जर्मनी): बियांका आंद्रीस्कू ने बैड होमबर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त डारिया कसातकिना को 6-4, 6-1 से हराकर अपने करियर में पहली बार घसियाले कोर्ट पर सेमीफाइनल में जगह बनायी। पूर्व यूएस ओपन चैंपियन आंद्रीस्कू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच बार कसातकिना की सर्विस तोड़ी। 

    कनाडा की इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी खिताब 2019 में यूएस ओपन के रूप में जीता था। उनका अगला मुकाबला सिमोना हालेप से होगा जिन्होंने अमांडा अनिसिमोवा पर 6-2, 6-1 से आसान जीत दर्ज की।

    मौजूदा चैंपियन एंजेलिक कर्बर को बैड होमबर्ग में पहली बार हार झेलनी पड़ी। उन्हें अलिजे कॉर्नेट ने 6-4, 2-6, 6-1 से हराया। कॉर्नेट सेमीफाइनल में कैरोलिन गार्सिया से भिड़ेगी जिन्होंने सबाइन लिसिकी को 6-3, 7-6 (7) से शिकस्त दी। (एजेंसी)