novak-djokovic-s-appeal-of-canceled-visa-moves-to-higher-court
File Photo

    Loading

    बेलग्रेड: नोवाक जोकोविच ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हमवतन लाज्लो जेरे को 2 . 6, 7 . 6, 7 . 6 से हराकर सर्बिया ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच को यह मैच जीतने के लिये साढे तीन घंटे तक संघर्ष करना पड़ा। 

    यह इस साल में उनका पांचवां ही मैच था और 50वीं रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी ने उन्हें खूब परेशान किया। अब उनका सामना सर्बिया के ही मियोमिर केचमानोविच से होगा जिन्होंने जॉन मिलमैन को 6 . 4, 7 . 6 से हराया।   

    जोकोविच को पिछले सप्ताह मोंटे कार्लो मास्टर्स में अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना के हाथों अप्रत्याशित पराजय का सामना करना पड़ा था। वह फरवरी में दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे। इससे पहले कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण वह आस्ट्रेलियाई ओपन और अमेरिका में टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। (एजेंसी)