Rohan Bopanna made a new record, qualified in the final of US Open at the age of 43

Loading

नई दिल्लीः टेनिस जगत में भारत के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने एक नया इतिहास रचा है। रोहन बोपन्ना और उनके साथी आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन (Matthew Ebden) ने यूएस ओपन (US Open 2023) के फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। बोपन्ना ने 43 की उम्र में ये कारनामा  किया  है। आपको बता दें, फाइनल में पहुंचने वाले वे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। 

बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी गुरुवार रात को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस के पियरे हुगुएस हर्बर्ट और निकोलस माहुत पर भारी रही। जानकारी हो, अपने टेनिस करियर में बोपन्ना ग्रैंडस्लैम मेंस डबल्स के फाइनल में दूसरी बार क्वालीफाई हुए हैं। 

मेंस डबल्स में भारत की ओर से महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) और लिएंडर पेस (Leander Paes) कमाल का प्रदर्शन करने में कामियाब रहे है। छठी बार वरीयता प्राप्त हुई रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जुगलबंदी इस साल विंबलडन चैंपियनशिप में अपनी जगह बना चुकी है। 

पहले सेट में जहां विपक्ष ने कांटे की टक्कर दी वहीँ, दूसरे सेट में बोपन्ना और एबडेन ने विरोधी टीम को डोमिनेट किया। मेंस डबल्स के फाइनल में यह जोड़ी अब अमेरिका के राजीव राम (Rajeev Ram) और ब्रिटेन के जो सैलिसबरी (Joe salisbury) से भिड़ेगी। आपको बता दें, बोपन्ना ने 2010 में फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन, उस समय उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 

मेंस डबल्स ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाडी का नया रिकॉर्ड बोपन्ना ने अपने नाम किया हैं। रोहन बोपन्ना का सिंगल्स में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन, साल 2017 में मिक्स्ड डब्लस का खिताब उन्होंने अपने नाम किया था।