US Open Novak Djokovic enters fourth round of men's singles

Loading

न्यूयॉर्क: नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने कभी हार नहीं मानने के अपने जज्बे का शानदार नमूना पेश करते हुए पहले दो सेट गंवाने के बावजूद जीत दर्ज करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (US Open Tennis Tournament 2023) के पुरुष एकल (Men’s Singles) के चौथे दौर में प्रवेश किया। जोकोविच ने तीसरे दौर में लास्लो जेरे को साढ़े तीन घंटे तक चले मैच में 4-6, 4-6, 6-1, 6-1, 6-3 से पराजित किया। यह मैच शुक्रवार को शुरू हुआ और शनिवार को एक बजकर 30 मिनट पर समाप्त हुआ।  

जोकोविच ने मैच के बाद कहा,‘‘ यकीन मानिए, यह मैच आखिरी शॉट तक तनावपूर्ण रहा।शुरू में मेरे पास कोई विकल्प नहीं था, लेकिन तीसरे सेट से मैंने बेहतर खेल दिखाया। जब मैंने तीसरे सेट में ब्रेक प्वाइंट लिया तो मुझे लगा कि मेरे पास मौका है।” यह जोकोविच के करियर में आठवां अवसर है जबकि, उन्होंने पहले दो सेट गंवाने के बाद मैच जीता। अपने करियर में पांच सेट तक चले मैचों में उन्होंने 38 बार जीत दर्ज की है जबकि, 11 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इस बीच महिला एकल (Women’s Singles) में अमेरिका की कोको गॉफ (Coco Gauff) ने तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में जीत दर्ज करके चौथे दौर में प्रवेश किया लेकिन चौथी वरीयता प्राप्त एलिना रायबाकिना को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। छठी वरीयता प्राप्त गॉफ ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की और आखिरी 10 गेम जीतकर 32वीं वरीय एलिस मर्टन्स को 3-6 6-3 6-0 से हराया। 

पिछले साल अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली गॉफ को फिर से अंतिम आठ में प्रवेश करने के लिए 33 वर्षीय कैरोलिन वोज्नियाकी की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018 की विजेता वोज्नियाकी का संन्यास से लौटने के बाद यह तीसरा टूर्नामेंट है। इस बीच चौथी वरीयता प्राप्त रायबाकिना तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही। उन्हें सोरेना क्रिस्टिया ने तीन सेट तक चले मैच में 6-3, 6-7 (6), 6-4 से पराजित किया। क्रिस्टिया पहली बार अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंची है। उनका अगला मुकाबला 15वीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेनसिच से होगा।

पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में अमेरिका के 14वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल ने स्पेन के 21वीं वरीयता प्राप्त एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-1, 6-0, 3-6, 6-3 से हराया। अमेरिका के एक खिलाड़ी का क्वार्टर फाइनल में पहुंचना तय है क्योंकि पॉल का अगला प्रतिद्वंद्वी फ्लोरिडा का रहने वाला 20 वर्षीय खिलाड़ी बेन शेल्टन है। शेल्टन ने शुक्रवार को रूस के असलान करातसेव को 26 ऐस की मदद से 6-4, 3-6, 6-2, 6-0 से हराया।

कैलिफोर्निया के रहने वाले नौवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज़ और मैरीलैंड के रहने वाले 10वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसिस टियाफो भी चौथे दौर में पहुंच गए हैं। फ्रिट्ज़ ने चेक गणराज्य के क्वालीफायर जैकब मेन्सिच 6-1, 6-2, 6-0 से जबकि टियाफो ने फ्रांस के 22वें वरीय एड्रियन मन्नारिनो को 4-6, 6-2, 6-3, 7-6 (6) से पराजित किया।

महिला एकल में गत चैंपियन चैंपियन इगा स्वियातेक ने काजा जुवान को 49 मिनट में 6-0, 6-1 से, वोज्नियाकी ने जेनिफर ब्रैडी को 4-6, 6-3, 6-1 से और फ्रेंच ओपन उपविजेता कैरोलिना मुचोवा ने टेलर टाउनसेंड को 7-6 (0), 6-3 से हराया। (एजेंसी)