Venus Williams lost in the first round of Wimbledon

Loading

विम्बलडन: अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स (Venus Williams) 43 वर्ष की उम्र में 24वीं बार विम्बलडन (Wimbledon) महिला एकल खेलने उतरी लेकिन पहले ही दौर में एलिना स्वितोलिना से 6 . 4, 6 . 3 से हार गई।

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस चोटों के कारण शीर्ष 500 से बाहर हो गई और 2021 के बाद से सिर्फ 22 मैच खेल सकी है। वह इस साल विम्बलडन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी और मुख्य ड्रॉ में खेलने वाली चौथी सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी हैं।

स्वितलोना उस समय दो साल की थी जब वीनस ने 1997 में विम्बलडन में पदार्पण किया था। अन्य मैचों में अमेरिका की कोको गॉ को सोफिया केनिन ने 6 . 4, 4 . 6, 6 . 2 से हरा दिया।(एजेंसी)