phogat
Pic: Social Media

Loading

नई दिल्ली. इस समय की बड़ी खबर के अनुसार आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पहलवानों का केस बंद कर दिया है। आज इस बाबत कोर्ट ने साफ़ कहा कि, ये याचिका FIR दर्ज करने के लिए की गई थी। अब चूँकि FIR दर्ज हो गई है. ऐसे में अब पहलवान मजिस्ट्रेट या हाईकोर्ट जा सकते हैं।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आज मामले में आगे की सुनवाई करने से इनकार करते हुए कहा कि, पहलवानों की ओर से FIR दर्ज करने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी। अब इस मामले में पुलिस दो FIR दर्ज कर चुकी है, ऐसे में आगे की सुनवाई बंद की जाती है. पता हो कि, इस मामले की सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच कर रही है।

जानकारी दें कि, पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जो उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भी हैं।

वहीं कल जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर धरना दे रहे रेसलर्स और पुलिस के बीच बीते बुधवार देर रात झड़प हो गई थी। वहीं इस झड़प में कुछ रेसलर्स को चोटें आई थी । जिसके बाद विनेश और साक्षी जैसी मेडल जीतने वाली रेसलर्स मौके पर रोने लगीं थीं ।