World Cup 2023 Wasim Akram statement on Indian Team before IND vs AUS match

Loading

नई दिल्लीः वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम हाल हीं में मिले जीत के जोश के साथ तैयार है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है। भारत वनडे वर्ल्ड कप का आगाज अपने घरेलु जमीन पर ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ करने जा रहा है। इस सीरीज के पहले 3 मुकाबलों में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होनेवाली है। मोहाली, इंदौर और राजकोट में 22 से 27 सितंबर तक यह सीरीज खेली जाएगी। वसीम अकरम ने इस सीरीज से संबंधित एक बयान जारी किया है। 

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि,”वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट से कुछ समय पहले भारत को यह सीरीज नहीं खेलनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि,”इस वनडे सीरीज के 3 मुकाबलों को खेलने के लिए भारत अलग वेन्यू पर जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए टीम को अपनी ताकत बचानी चाहिए। मैं नहीं जानता भारत आखिर क्यों यह 3 मैच की वनडे सीरीज खेल रहा है।”

वसीम अकरम ने कहा, “वर्ल्ड कप जैसे मेगा टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को थकाना नहीं चाहिए खास कर तब, जब आप खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक होते हैं। अगर आपको खिलाड़ियों में कुछ और अन्य विकल्प चाहिए, तो आप उन्हें इन 3 मुकाबलों में खेलने का अवसर दे सकते हैं।” 

वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत  

इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 8 अक्टूबर को खेलने जा रहा है। आपको बता दें, भारत ने अब तक अपने स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है। वहीं भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया अपने टीम की घोषणा कर चूका है। ऑस्ट्रेलिया ने इस बार कप्तान पैट कमिंस के अलावा स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धमाकेदार खिलाड़ियों की टीम में वापसी की है। भारत ने भी स्पिन गेंदबाज तनवीर संघा को टीम में शामिल किया है।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन