Due to this, only five percent of Omicron patients were admitted to the hospital in Mumbai, so far 4,629 patients have become infection free.
Representative Photo

Loading

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक एक दिन में सबसे ज्याद 103 नए मामले सोमवार को सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,438 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ये मामले 16 जिलों से सामने आए हैं। राज्य में अभी 881 मरीजों का इलाज चल रहा है और सात लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो गई है। अब तक 550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि गंजाम जिले में दूसरे राज्यों से सबसे ज्यादा लोग लौटे हैं। यहां संक्रमण के 353 मामले हैं जिसके बाद जाजपुर में 240 मामले हैं। (एजेंसी)