Record corona cases surfaced in Rajasthan, 12,201 new cases in 24 hours, 64 patients died
File

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 294 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 6,665 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 290 तक पहुंच गया है।

Loading

भोपाल. मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 294 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 6,665 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 290 तक पहुंच गया है। यह जानकारी मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर एवं भोपाल में तीन—तीन, उज्जैन में दो और नीमच में एक मरीज की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 114 मौत अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 53, भोपाल में 45, बुरहानपुर में 13, खंडवा में 11, जबलपुर में नौ, खरगोन एवं देवास में आठ—आठ, मंदसौर में छह, होशंगाबाद, धार, सागर, नीमच एवं रायसेन में तीन—तीन और ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, सतना, झाबुआ, शाजापुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले आए हैं, जबकि भोपाल में 50, उज्जैन में 22, नीमच में 30, जबलपुर में 10, सागर में नौ, खंडवा एवं ग्वालियर में छह—छह और भिण्ड एवं बैतूल में चार—चार नये मरीज मिले हैं।

इसी के साथ इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,008 हो गई है, जबकि भोपाल में 1,241, उज्जैन में 553, जबलपुर में 209, खरगोन में 117, धार में 111, ग्वालियर 98, रायसेन में 67, खंडवा में 222, बुरहानपुर में 271, मंदसौर में 87, देवास में 80, होशंगाबाद में 37, नीमच में 88, बड़वानी में 39, मुरैना में 71, भिण्ड में 48, सागर 68, रतलाम में 31 एवं रीवा में 26 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पहली बार आज एक कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 50 जिलों में कोविड—19 की मौजूदगी हो गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल सक्रिय निषिद्ध क्षेत्र 802 हैं।

अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में 2,967 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 3,408 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 1,35,889 लोगों की कोविड—19 की जांच की जा चुकी है। (एजेंसी)