Corona virus: Odisha to build 1000-bed hospital

Loading

भुबनेश्वर: देश में कोरोना से  संक्रमित मामले बढ़ते देख गुरुवार को ओडिशा की नविन पटनायक सरकार ने बड़ा निर्णय लिया हैं. जिसके अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का  इलाज  करने के लिए राजधानी भुबनेश्वर में 1000 बेड अस्पताल बनाया जाएगा। इस निर्णय के बाद देश में  ऐसा करने वाला राज्य बन गया हैं. 

सरकार और अस्पतालों बीच हुआ अनुबंध 
मुख्यमंत्री नविन पटनायक के बाद लोकसेवा भवन में इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड सम हॉस्पिटल व कलिंगा इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के साथ करार हुआ है.  सभी संस्थान मिलकर दोनों अस्पताल का निर्माण करेंगे।

सार्वजनिक कंपनिया धन मुहैया कराएगी  
मुख्यमंत्री कार्यालय से  मिली जानकारी के अनुसार इन अस्पतालों के निर्माण के लिए ओडिशा माइनिंग कोर्पोरशन और महानदी कोल्फ़ील्ड्स लिमिटेड धन मुहैया कराएगा। यह दोनों अस्पताल राज्य की राजधानी में बनाए जाएंगे। जिमसे सभी सुविधाएं मौजूद होगी। इसी के साथ यह पन्द्र दिनों के अंदर तैयार कर लिया जाएगा।

ऐसा करने वाला पहला राज्य 
देश में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक कुल 649 मामले सामने आचुके हैं. जिसमे से 14 लोगों की मौत हो चुकी हैं. देश में कोरोना वायरस  लिए  कोई अस्पताल नहीं हैं. वहीं ओडिशा ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया हैं. जहां कोरोना से निपटने के लिए इतने बड़े अस्पताल बनाया जायेगा।