Telangana

Loading

हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के 1,891 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2.08 लाख हो गई है और सात और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,208 हो गई है। सरकारी बुलेटिन में बृहस्पतिवार रात आठ बजे तक के आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में राज्य में सर्वाधिक 285 मामले सामने आए।

इसके बाद मेडचल मल्काजगिरि में 195 और रंगारेड्डी में 175 मामले सामने आए। राज्य में अब तक 1.80 लाख लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जबकि 21,801 लोग उपचाराधीन हैं। राज्य में आठ अक्टूबर को कम से कम 53,086 नमूनों की जांच की गई। अब तक 34.49 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। बुलेटिन ने बताया कि प्रति लाख लोगों में से 92,690 लोगों के नमूनों की जांच की गई है। राज्य में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 0.57 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.5 प्रतिशत है। तेलंगाना में लोगों के स्वस्थ होने की दर 86.77 प्रतिशत है, जबकि देश में यह दर 85.5 प्रतिशत है।