arrest
file photo

Loading

 चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने जहरीली शराब त्रासदी के संबंध में शुक्रवार को दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया और इस मामले से जुड़े सभी मुख्य आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी में हत्या की धाराओं को दर्ज किया। पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश पर जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में जिम्मेदार सभी मुख्य आरोपियों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता की धstateरा 302 को जोड़ा गया है। अब तक इस मामले में कुल 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें से तरन तारन में 37, अमृतसर ग्रामीण में नौ और बटाला में आठ गिरफ्तारियां की गईं। तरन तारन में शुक्रवार की सुबह मृतकों के परिजनों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और कहा कि जहरीली शराब कांड में 121 लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि ”हत्या” थी जिसके लिए दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।