Clashes in West Bengal over Ram temple celebrations amid lockdown

Loading

 कैनिंग (पश्चिम बंगाल).  दक्षिण 24 परगना जिले के उश्ती में एक पृथक-वास केंद्र में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को रखे जाने को लेकर बुधवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और माकपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक स्कूल की इमारत में बनाए गए पृथक-वास केंद्र को क्षतिग्रस्त किया गया। माकपा के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि पृथक-वास केंद्र में रखे गए लोगों को प्रशासन की तरफ से सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं, जिसका तृणमूल ने विरोध किया और यही दोनों के बीच टकराव का कारण बना। गिरफ्तार किए गए लोगों को डायमंड हार्बर की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।