
रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को कांग्रेस (Congress) का ‘प्री-पेड सीएम’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि अब उनके टॉकटाइम की वैधता समाप्त हो गई है। बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना दिया है। अगर वे दोबारा सीएम बने तो प्रीपेड कार्ड स्वैप कर रोज हजारों करोड़ रुपए निकालेंगे।
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को लूट रहे हैं। जो व्यक्ति अपनी राजनीति बढ़ाना चाहता है वह छत्तीसगढ़ का कल्याण नहीं कर सकता। इसलिए मैं कहता हूं कि वह कांग्रेस के ‘प्री-पेड सीएम’ हैं। गलती से भी अगर भूपेश बघेल दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे तो प्रीपेड कार्ड स्वैप कर रोज हजारों करोड़ रुपए निकालेंगे। अगर ये सारा पैसा दिल्ली चला जाएगा तो छत्तीसगढ़ का विकास कैसे होगा?”
पैसा खत्म तो CM का समय खत्म
शाह ने कहा, “इन (प्री-पेड) सीएम की वैधता इतनी ही थी, बात करने का समय भी इतना ही था। जिस तरह पैसे खत्म होने पर प्री-पेड सिम कार्ड काम करना बंद कर देता है, उसी तरह इस सीएम का समय खत्म हो जाएगा जब पैसा खत्म होगा। उन्होंने पांच साल में कई घोटाले किए हैं ताकि उनका समय खत्म न हो।”
छत्तीसगढ़ के भविष्य को आकार देता है जनता का वोट
शाह ने जनता से 7 नवंबर (पहले चरण) के चुनाव में पंडरिया से भाजपा उम्मीदवार भावना बोहरा को वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “जब आप सभी वोट देने जाएं तो किसी विधायक या मंत्री को चुनने के लिए वोट न करें। आपका वोट छत्तीसगढ़ के भविष्य को आकार देता है। आपका वोट नक्सलवाद को खत्म करने और आदिवासी क्षेत्र को एक विकसित क्षेत्र बनाने के लिए है।”
दो चरणों में होगा मतदान
गौरतलब है कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे, जिसमें 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा और बाकी 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। जबकि, नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। 2018 के चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 90 में से 68 सीटें जीतकर सत्ता में आई। पार्टी का वोट शेयर 43.9 फीसदी था। वहीं, भाजपा के खाते में 15 सीटें गई थी। उसका वोट शेयर 33.6 फीसदी रहा।