PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

    Loading

    भिलाई: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की प्रतिमा लगाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। जैसे तैसे मामले को शांत कराया और लोगों को घर भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए हैं।  

    दुर्ग, एसपी, अभिषेक पल्लव (Abhishek Pallav) ने बताया कि भिलाई में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने को लेकर बवाल हो गया। ग्रुप के पास एनओसी थी लेकिन कलेक्टर की अनुमति नहीं थी। क्षेत्र को सील कर दिया गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

    उन्होंने बताया कि पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। कैंप-2 इलाके में पार्क में मूर्ति लगाने पर विवाद था। कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी से अनुमति नहीं ली गई थी। सीआरपीसी धारा 145 के तहत इसे सील किया गया है।