Photo: ANI/ Twitter
Photo: ANI/ Twitter

    Loading

    रायपुर:  एक बड़ी खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मोदकपल पुलिस थाना क्षेत्र में नक्सलियों (Naxalite) द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट (IED Blast) हुआ है। इस विस्फोट में सीआरपीएफ (CRPF) के 170 वीं  बटालियन के चार जवान घायल हो गए है । बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि, घायल जवानो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। 

    आईजी पी. सुंदर राज ने बताया कि, यह घटना रायपुर से 400 किमी दुर सुबह के 10 बजकर 45 मिनट पर सुरक्षाबलों के मुरकिनार और चिन्नेकाडेपल कैंपों के बीच हुई। सुरक्षाबलों के जवान एक सुरक्षा अभियान पर निकले थे। इलाके की घेराबंदी करते वक्त चार जवान आईईडी की चपेट में आ गए।

    सुन्दरराज ने बताया, ‘‘विस्फोट में सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पलवान विश्वास, सहायक उपनिरीक्षक सदाशिव यादव, हेड कांस्टेबल राजीव रंजन और कांस्टेबल ओम प्रकाश घायल हुए हैं।” घायलों को तत्काल बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो अधिकारियों और हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया गया है। सुरक्षाकर्मी इलाके में खोज अभियान चला रहे हैं।