Chhattisgarh: Landmine recovered from near cremation ground
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दल ने दो किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग बरामद (Landmine) की है।  कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरकानार गांव के श्मशान घाट के करीब बीएसएफ के दल ने स्टील के टिफिन में बंद बारूदी सुरंग बरामद की।     

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोयलीबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बम लगाए जाने की सूचना पर बीएसएफ के दल को रवाना किया गया था। बाद में दल ने मरकानार गांव के श्मशान घाट के करीब बारूदी सुरंग और 90 मीटर तार बरामद किया गया।

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्ते में बम लगाया था, हालांकि किसी अप्रिय घटना के पहले ही उसे बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने गांव के ​बाहर बम को लगाया था, इससे स्थानीय ग्रामीणों को भी नुकसान पहुंच सकता था।  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने बम को निष्क्रिय कर दिया है। (एजेंसी)