Naxalites set fire to vehicles engaged in road construction
फाइल फोटो

    Loading

     कांकेर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने सात वाहनों और मशीनों में (Naxalites set fire to seven vehicles and machines)आग लगा दी है।  कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले में आमाबेड़ा थानाक्षेत्र के मातला गांव में नक्सलियों ने एक जेसीबी मशीन, एक मिक्सर मशीन, एक ट्रैक्टर और एक पानी टैंकर समेत सात वाहनों में आग लगा दी है।     

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में करमरी गांव से किसकोड़ो गांव तक सड़क निर्माण किया जा रहा था लेकिन पिछले कुछ समय से निर्माण कार्य रूका हुआ है, जिसके कारण ठेकेदार ने वाहनों को मातला गांव में रख दिया था। 

    उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह गांव पहुंचा और वहां रखे वाहनों में आग लगा दी और नक्सली वहां से फरार हो गए।     

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है। आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमझीर गांव में नक्सलियों ने सोमवार को नगर सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।(एजेंसी)