BLAST
Representational Image

Loading

बीजापुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में बुधवार को हुए आईईडी धमाके (IED Blast) में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) का एक जवान घायल हो गया। धमाका उस समय हुआ जब सुरक्षा बल नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को निष्क्रिय कर रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना सुबह करीब आठ बजकर 20 मिनट पर गंगालूर थाना इलाके के तहत पुसनार गांव में जंगल में हुई जब सुरक्षा बलों के अलग-अलग संयुक्त दल सड़क और क्षेत्र सुरक्षा अभियान पर निकले थे।

उन्होंने कहा कि सीएएफ के जिला रिजर्व गार्ड और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से संबद्ध कर्मी इस अभियान में शामिल थे। अधिकारी ने कहा, ”जब एक गश्ती दल बुरजी और पुसनार के बीच जंगलों की घेराबंदी कर रहा था तब उसे जमीन के नीचे लगा आईईडी दिखाई दिया। जब वह विस्फोटक को निष्क्रिय कर रहे थे तभी उसमें धमाका हो गया।” उन्होंने कहा कि सीएएफ की 19वीं बटालियन से संबद्ध कांस्टेबल रितेश पटेल धमाके में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें आगे के इलाज के लिये हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान इलाके से दो और आईईटी बरामद हुए हैं।