ARREST
File Photo

    Loading

    छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार जिले में करंट की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई। इस मामले में वन विभाग ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया है। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के देवपुर वन परिक्षेत्र में सोमवार को वन विभाग के कर्मियों को एक नर हाथी (लगभग 26 वर्ष) का शव बरामद किया है। 

    उन्होंने बताया कि सोमवार को देवपुर परिक्षेत्र में हाथी का शव (Elephant Dead Body) होने की जानकारी मिलने पर विभाग के दल को घटनास्थल रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि शव बरामद होने के बाद बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी से चिकित्सकों का दल बुलाया गया और वरिष्ठ अधिकारियों के सामने हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम में करंट लगने से हाथी की मृत्यु की बात सामने आयी है। 

    हाथी के शव को नियमानुसार दफनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान देवपुर परिक्षेत्र में बिजली का तार बरामद हुआ और घटना में पकरीद गांव के ग्रामीणों के शामिल होने की बात सामने आयी। उन्होंने बताया कि एक ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। (एजेंसी)