Chhattisgarh Assembly Elections 2023
प्रतीकात्मक फोटो

Loading

धमतरी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) 2023 के लिए राज्य में आज  दूसरे और अंतिम चरण में 70 सीटों पर मतदान हो रहा है।  इस बीच धमतरी में सीआरपीएफ (CRPF) की टीम पर नक्सली हमला हुआ है। गस्त पर निकले CRPF और DRG की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक IED ब्लास्ट किए। इस दौरान बाइक में सवार दो CRPF जवान बाल-बाल बचे।

मौके पर मिले दो IED 

सुरक्षाबलों की टीम मतदान दल को सुरक्षा प्रदान करने निकली थी। मौके पर दो IED होने की जानकारी सामने आई है। IED नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह ब्लास्ट किया गया था। नक्सलियों के द्वारा कल ही मतदान बहिष्कार के बैनर-पोस्टर लगाए गए थे।

70 सीटों पर हो रहा मतदान

बता दें कि राज्य के कुल 90 में विधानसभा सीट हैं। इसमें से 70 सीटों के लिए आज दूसरे और अंतिम चरण में मतदान हो रहा है। इससे पहले 20 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो चुकी है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ था। नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

90 हजार 272 मतदान कर्मियों को तैनात

राज्य में  कुल मतदान केंद्रों में से 109 को अतिसंवेदनशील और 1670 को संवेदनशील करार दिया गया है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राज्य में कुल 90 हजार 272 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।