Naxalites set fire to vehicles engaged in road construction
फाइल फोटो

Loading

सुकमा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे छह वाहनों में आग लगा दी है। सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के कुकनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनीकोंटा गांव के करीब नक्सलियों ने बीती रात छह वाहनों में आग लगा दी है। सिन्हा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बीती रात नक्सलियों का एक समूह गांव के करीब पहुंचा और वहां खड़े तीन ट्रक, दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों से कहा गया है कि काम होने के बाद वह वाहनों को पुलिस शिविर के करीब रखें। लेकिन इस सलाह को नहीं माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया। पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की खोज शुरू कर दी है।(एजेंसी)