modi
Pic: Social Media

Loading

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी मंगलवार को कहा कि, अब अगर आबादी के हिसाब से हक की बात हो रही है तो क्या फिर सबसे ज्यादा आबादी वाले हिंदू आगे बढ़कर अपना हक ले लें।  गौरतलब है कि, जब से बिहार में नीतीश सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं।  तभी से इस मुद्दे पर सियासी तूफान मचा हुआ है।  वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर इस मुद्दे पर कांग्रेस को निशाने पर लिया है।  दरअसल PM मोदी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

इसके  साथ ही आज उन्होंने कहा कि, विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब राज्यों, जिलों और गांवों का विकास होगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र ने 2014 से पहले दिए गए बजट की तुलना में पिछले नौ वर्षों में छत्तीसगढ़ में रेलवे परियोजनाओं के लिए बजटीय आवंटन में 20 गुना वृद्धि की है।

इससे पहले आज PM मोदी ने नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र सहित 26,000 करोड़ रुपये की कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण किया और कुछ की आधारशिला रखी।  यह संयंत्र 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा। 

उन्होंने कहा, विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब देश के राज्य, जिले और गांव विकसित होंगे।” प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के बस्तर जिले के नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड इस्पात संयंत्र से बस्तर और आसपास के क्षेत्रों के 50,000 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और साथ ही इलाके के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी लाकर यह संयंत्र बस्तर को दुनिया के इस्पात मानचित्र में दर्ज कर देगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ताड़ोकी (कांकेर जिला)-रायपुर डेमू ट्रेन सेवा को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई।