metro

Loading

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने शनिवार को बड़ा निर्णय लिया हैं. जिसके अनुसार सोमवार को लोगों को सिर्फ़ सुबह शाम मेट्रो की सेवाए मिलेगी. इस दौरान लोगों को दोपहर में मेट्रो सेवा नहीं मिलेगी.

दिल्ली मेट्रो संचालित करने वाली दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी) ने लिए निर्णय में कहा, ” सोमवार को सुबह छह  बजे से लेकर 10 बजे तक मेट्रो चलेगी. इसके बाद दोपहर चार बजे से लेकर आठ बजे तक सेवाए मिलेगी. वहीँ सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर चार बजे तक मेट्रो की राइड बंद रहेगी. इसी के साथ रात आठ के बाद भी कोई भी मेट्रो सेवा नहीं मिलेगी. 

बतादें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25 पहुँच गई हैं. इसको रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेज को 31 मार्च तक बंद कर दिया हैं. इसी के साथ सभी मॉल, और बाजारों को भी अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया हैं.