corona
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी आ रही है। साथ ही रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,756 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 38 संक्रमितों की मौत हुई है। दिल्ली में आज पॉजिटिविटी रेट 18.04 प्रतिशत दर्ज किया गया।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,756 नए मामले मिलने और 38 संक्रमितों की मौत होने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,71,028 हो गई है। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,541 पर पहुंच गई है। वहीं 17,494 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 17,71,028 हो गई है।

    राजधानी में फिलहाल कुल 61,954 एक्टिव मरीज है। जिनमें से 48,356 होम आइसोलेशन, 2,555 अस्पताल, 273 कोविड केयर सेंटर और 14 कोविड हेल्थ सेंटर में हैं। शहर में आज कुल 59,629 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। यहां अब तक कुल 3,43,31,522 नमूनों की जांच की गई है।